संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का समापन बुधवार को किया. अंतिम दिन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि राज्यपाल के सामने दिसंबर माह में हुए समझौते का पालन नहीं करना तानाशाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह व कुलसचिव प्रो शालिनी के द्वारा राज्यपाल के द्वारा दिये गये आदेशों एवं दिशा निर्देशों को नहीं मानना, अनुपालन नहीं करना अवमानना है. उन्होंने कहा कि कुलपति कर्मचारियों से बातचीत किये बिना हमारी मांगों से मुंह मोड़ चुके हैं. वहीं कर्मचारी संघ के सचिव फरमान अब्बास ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिए जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा. मौके पर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी में सोहन प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मो इकबाल, नसीम खान, रंजीत कुमार, राम पुकार पासवान, पवन कुमार साह, सैमुएल मरांडी, शाहीन परवेज अंसारी, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है