संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में यूजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में एडमिशन के लिए आवदेन की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि हाल ही सीबीएसइ की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. सीबीएसइ से 12वीं पासआउट विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी है. यूजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में शुक्रवार तक कुल आठ हजार आवेदन आये हैं. नये सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया गया है. यूजी के 4345 सीट के लिए आठ हजार आवेदन आये हैं. इसके साथ-साथ चार वर्षीय बीएफए प्रोग्राम में भी नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है. बीएफए प्रोग्राम में भी नामांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर लिया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी www.pup.ac.in वेबसाइट पर जाकर नामांकन फार्म भर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है