22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुणे के कारोबारी का बिहार में मर्डर बनी पहेली, साइबर बदमाशों ने एयरपोर्ट से अपहरण करके मौत के घाट उतारा

पटना एयरपोर्ट के बाहर से साइबर ठगों ने पुणे के एक कारोबारी का अपहरण कर लिया था. कारोबारी की लाश जहानाबाद में सड़क किनारे मिली है. पुलिस इस हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. कारोबारी को नालंदा में बंधक बनाकर रखा गया था.

पटना एयरपोर्ट से अगवा किए गए पुणे के कारोबारी की नालंदा में हत्या कर दी गयी है. जहानाबाद से पुलिस ने शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में की गयी है. जो महाराष्ट्र के पुणे में कबाड़ी का व्यवसाय करते थे. उन्हें साइबर शातिरों ने अगवा किया था और नालंदा में बंधक बनाकर रखा. बाद में हत्या करके शव को जहानाबाद में नेशनल हाइवे के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद में सड़क किनारे मिला शव

जहानाबाद के घोसी थाने की पुलिस को 12 अप्रैल को थाना क्षेत्र के मननपुर और झुनकी के बीच एनएच 33 के किनारे से शव बरामद हुआ. शव की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में शव की पहचान पुणे के लापता कारोबारी के रूप में हुई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पटना, नालंदा और जहानबाद पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

ALSO READ: लालू-तेजस्वी के MLC 12 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, एक वीडियो कॉल ने आधी रात तक उड़ाकर रखी RJD नेता की नींद

पटना एयरपोर्ट के बाहर से किया अगवा

कारोबारी को पटना एयरपोर्ट से निकलते ही अगवा किया गया था. पटना के एयरपोर्ट थाने में मृतक के साले ने 13 अप्रैल को केस दर्ज कराया था. इससे पहले पुणे के कोथूड़ थाने में 12 अप्रैल को गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुणे पुलिस पटना आयी थी और एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था.

पत्नी से हुई आखिरी बातचीत

मृतक के साले ने बताया कि पुणे से फ्लाइट लेकर लक्ष्मण 11 अप्रैल की शाम पांच बजे पटना आए थे. 7.30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से बात की थी. बताया था कि उन्हें लेने शिवराज सागी ने कार भेजी है उसमें ही बैठकर झारखंड के कोल इंडिया जा रहे हैं. उसके बाद बातचीत नहीं हुई. दूसरी बार जब पत्नी ने फोन किया तो रात 9.30 बजे किसी और व्यक्ति ने फोन रीसिव किया और कहा कि लक्ष्मण बाथरूम गए हैं.

नालंदा ले जाकर बनाया बंधक

अबतक की जांच के अनुसार, साइबर बदमाशों ने लक्ष्मण को किसी दोस्त के नाम पर झांसे में लेकर पटना बुलाया. पटना एयरपोर्ट पर आते ही उन्हें रिसीव किया और बोला कि आपके दोस्त ने कार भेजी है. इसके बाद नालंदा ले जाकर उन्हें बंधक बनाया और मारपीट की. परिजनों से पैसा ऐंठने की भी कोशिश की गयी. 12 अप्रैल को कारोबारी का शव जहानाबाद में सड़क किनारे मिला. पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel