द प्लुरल्स पार्टी बिहार की सभी 243 विस सीटों पर लड़ेगी चुनाव संवाददाता, पटना द प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहार चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 टिकट पर उम्मीदवार देगी. वह खुद दरभंगा से चुनाव लड़ सकती हैं. अभी पार्टी का निर्णय बाकी है. इस चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट किसी भी जाति, धर्म, वर्ग की महिलाओं को दिया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा एनडीए और महागठबंधन महिलाओं को सशक्त करने की बात करते हैं,लेकिन जब टिकट देने की बात होती है तो 2020 में एनडीए ने 18 प्रतिशत, महागठबंधन ने 10 प्रतिशत ही टिकट दिया. वहीं, हमारी पार्टी ने 148 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 28 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया था. उन्होंने बिहार की सभी बड़ी पार्टियों से मांग की है कि महिलाओं का उत्थान करना चाहते हैं, तो इस चुनाव में महिला को सीएम का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है