संवाददाता,पटना मनरेगा की आयुक्त और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि युक्तधारा पोर्टल आधारित जीआइएस योजना से पंचायत सेवकों को मनरेगा कार्य की बेहतर जानकारी मिल सकेगी. शनिवार को इस संबंध में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जीआइएस आधारित ग्राम पंचायत योजना के क्रियान्वयन हेतु युक्तधारा पोर्टल के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है. इससे योजनाओं की सटीक प्रविष्टि एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा. मनरेगा आयुक्त ने इस अवसर पर मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत रोजगार सेवकों को तकनीकी दक्षता एवं आवश्यक ज्ञान प्रदान करने पर विशेष बल दिया. कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायतों में योजनाओं के नियोजन और क्रियान्वयन की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, वैज्ञानिक एवं प्रभावशाली हो सकेगी.कार्यशाला में अरवल, जहानाबाद, शिवहर, पटना एवं कटिहार जिलों से आये पंचायत स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है