पटना. गुवाहाटी में आयोजित दो दिवसीय वीमेंस सीनियर नेशनल रग्बी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में बिहार ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार को अपने पहले मैच में बिहार ने अंडमान निकोबार टीम को 62 – 00 से हराया. दूसरे मुकाबले में असम को 66-00 से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्री क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को 50-00 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया. गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में बिहार का मुकाबला राजस्थान से होगा. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक श्रवण कुमार, अध्यक्ष संजय प्रकाश मयूख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है