23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेसिंग करती कार ने ओला में मारी टक्कर, तीन लाेग बचे

पाटलिपुत्र थाने के अटल पथ पर गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे तेज गति से आ रही फोर्ड इकोस्पोर्ट ने ओला कार में जबरदस्त टक्कर मार दी.

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र थाने के अटल पथ पर गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे तेज गति से आ रही फोर्ड इकोस्पोर्ट ने ओला कार में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इकोस्पोर्ट कार घूमते हुए 20 फुट दूरी तक चली गयी. हालांकि, ओला गाड़ी में बैठे चालक सहित तीन लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद इकोस्पोर्ट कार का चालक व उसमें बैठे अन्य युवक भी एयरबैग खुलने के कारण बाल-बाल बच गये. वहां से निकल भागे. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और डायल 112 के साथ ही पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष व उनकी टीम पहुंची. इसी बीच फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के मालिक का बेटा पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा. इसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे पकड़ कर थाना ले चलने को कहा, तो वह शांत हो गया. उससे चालक को बुलाने के लिए कहा गया. लेकिन, फिर भी रात में कार का चालक नहीं पहुंचा. इसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने फोर्ड इकोस्पोर्ट कार और ओला गाड़ी को गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के हवाले कर दिया. हालांकि, इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष बीके चौहान ने बताया कि दोनों गाड़ियों मालिकों ने आपस में समझौता कर लिया है. फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के चालक पर तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए पांच हजार का जुर्माना किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, स्कॉर्पियो व फोर्ड इकोस्पोर्ट कर रही थी अटल पथ पर रेसिंग

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अटल पथ पर स्कॉर्पियो व फोर्ड की कार के चालकों के बीच में रेसिंग हो रही थी. स्कॉर्पियो ने ओला कार को ओवरटेक कर लिया. लेकिन, फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में ओला कार के पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel