संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर राघोपुर दियारा और आसपास के क्षेत्रों के विकास की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. कच्ची दरगाह से राघोपुर की संपर्कता सुनिश्चित करने के बाद अब सरकार ने इस इलाके के सुनियोजित विकास के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर के दोनों ओर के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं का अध्ययन कर कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में शीर्षत कपिल अशोक, प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड-सह-विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है. समिति में यशपाल मीणा, अपर सचिव, जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. समिति द्वारा क्षेत्र का स्थल अध्ययन कर एक समग्र कार्य योजना का प्रारूप तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को समर्पित किया जायेगा ताकि राघोपुर दियारा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की ठोस नींव रखी जा सके. इसी कड़ी में सोमवार को शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी अजीव वत्स राज, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने राघोपुर क्षेत्र का दौरा किया. टीम ने गंगा नदी के उत्तरी तट से लेकर चकसिकंदर तक के इलाके का गहन निरीक्षण किया. इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, संभावित संरचनात्मक जरूरतों और विकास की दिशा में आवश्यक संसाधनों का आकलन करना था. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी संवाद स्थापित कर क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी