संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के चार करोड़ से अधिक मतदाताओं ने चुनाव आयोग का सत्यापन फाॅर्म भर कर इस अभियान का समर्थन किया है. वहीं, विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. बंद के आह्वान में शामिल होने पटना आये राहुल गांधी के बारे में श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं. वे पॉलिटिक्ल पिकनिक मनाने आते रहते हैं.राज्य के विकास में उनका कोई योगदान नहीं है. उन्होंने मतदाता सत्यापन अभियान के विरुद्ध विपक्ष के बंद को विफल बताया और कहा कि इसे बिहार की जनता का समर्थन नहीं मिला. श्री चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं और दूसरी ओर चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष संवैधानिक संस्था के कामकाज में बाधा डालते हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद के प्रथम परिवार की चर्चा करते हुए कहा कि ये लोग राजकुमार हैं. गांधी परिवार का राजकुमार और लालू प्रसाद का राजकुमार.ये लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोग नहीं हैं. श्री चौधरी ने कहा कि इसी चुनाव आयोग के तहत हुए लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस की सीटें बढ़ कर 99 हो गयीं, तब उन्होंने कोई सवाल नहीं उठाया. उनको लगा कि पूरा देश जीत गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है