पटना. रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राहुल कुमार यादव को छात्र रालोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है.रविवार को पार्टी राज्य कार्यालय पटना में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, यश राज पासवान की उपस्थिति में पारस ने राहुल यादव को मनोनयन पत्र सौंपा गया. श्री पारस ने कहा कि राहुल यादव मेरे गृह जिला खगड़िया के रहने वाले है और इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त किया है और दो वर्ष से पार्टी में इन्होंने काफी सक्रिय सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है