25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के कर्पूरी छात्रावासों पर राहुल गांधी के आरोप तथ्यहीन

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास की कथित बदहाली पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के आरोप को तथ्यहीन और दुराग्रहपूर्ण बताया है.

कर्पूरी ठाकुर को जेल भेजने वाला गांधी परिवार कर्पूरी छात्रावास पर उठा रहा है सवाल: सम्राट चौधरी संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास की कथित बदहाली पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के आरोप को तथ्यहीन और दुराग्रहपूर्ण बताया है. कहा कि वे समाज को गुमराह कर असंतोष फैलाने की राजनीति कर रहे हैं. श्री चौधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जेल भेजने वाला गांधी परिवार उनके सम्मान में बने छात्रावास पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस ने कभी पिछड़ों-दलितों का सम्मान नहीं किया और हमेशा आरक्षण का विरोध किया. श्री चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों में सभी सुविधाएं विद्यमान है. यदि कहीं कोई कमी या त्रुटि पायी जाती है, तो उसका निराकरण शीघ्र किया जाता है. छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा शांत वातावरण एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण सुविधाओं का लाभ लेकर प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करते हैं. श्री चौधरी के बताया कि बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में सौ, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास में सौ तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय की संख्या-39 कुल क्षमता 520 बेड प्रति विद्यालय है. इन विद्यालयों में पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, टीवी, सीसीटीवी, सैनटरी नैपकिन एवं वेंडिंग मशीन, जेनरेटर, कंप्यूटर लैब, बायोमैट्रिक डिवाइस, चिकित्सीय जॉच, मेस की सुविधा मिलती है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति माह लगभग चार हजार छात्रावासी इस योजना के तहत लाभान्वित होते है.2024-25 में 04.74 करोड़ की राशि डीबीटी की गयी. छात्रावास अनुदान माह अप्रैल तक एवं खाद्यान्न वितरण मार्च 2025 तक किया गया है. कहा कि छात्रावास भवनों का निरीक्षण किया जाता है एवं समय-समय पर आवश्यकतानुसार मरम्मत की जाती है. इसलिए राहुल गांधी का यह आरोप गलत है कि छात्रावासों का रख-रखाव ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि 2025 में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावासों की मरम्मत, रंगरोगन, जलापूर्ति एवं विद्युतीकरण आदि हेतु 03.21करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel