संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि राहुल गांधी की राजनीतिक सभाएं आम जनता के लिए मात्र मनोरंजन का मंच हैं. उनके कार्यक्रमों में शामिल होने वाले अधिकतर लोग गंभीर राजनीतिक विमर्श के लिए नहीं, बल्कि मन बहलाने के उद्देश्य से वहां पहुंचते हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब तक 90 से अधिक चुनाव हार चुकी है. वे जिस भी राज्य में प्रचार करने जाते हैं, वहां कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की पराजय लगभग तय हो जाती है. उमेश सिंह कुशवाहा ने दो टूक कहा कि राहुल गांधी बिहार एक बार आएं या हजार बार, यहां की जागरूक जनता पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की राजनीति समाजवाद नहीं, परिवारवाद के इर्द-गिर्द घूमती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है