पटना. भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यूरोप यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शह मिलती है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल की विदेश नीति की समझ बेहद सीमित है और उनके बयान पाकिस्तान जैसे आतंक के पनाहगार देश को ताकत देते हैं. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने जिन प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजा था उनमें रविशंकर प्रसाद भी शामिल थे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के दस आतंकी ठिकानों और एयरबेस को तबाह किया. यह भारत की आत्मरक्षा और आतंक के खिलाफ उसकी सख्त नीति का प्रमाण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है