24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : विधायक रीतलाल के घर व करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

प्रोजेक्ट की बाउंड्री तोड़े जाने के मामले में बिल्डर ने विधायक रीतलाल, उनके साला-भगीना सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संवाददाता, पटना/खगौल : शुक्रवार की रात की देर रात खगौल थाने के कोथवां में जेनेक्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बनाये जा रहे प्रोजेक्ट के लिए की गयी बाउंड्री को तोड़ दिया. बदमाशों ने एक जगह से 40 फुट और दूसरे जगह से 10 फुट बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया. घटना के बाद कंपनी के निदेशक राकेश रंजन ने खगौल थाना को आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव, साला मुन्ना यादव उर्फ कुमार प्रकाश, भगीना विनोद यादव, सूरज यादव और भोला उर्फ विकास कुमार के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके बाद सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ ही करीब 200 से अधिक की संख्या में रहे पुलिसकर्मियों ने रविवार के देर रात नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए कोथवा गांव में छापेमारी की. मुन्ना, सूरज व विकास कोथवां गांव के रहने वाले हैं. जबकि विनोद यादव मनेर का रहने वाला है. पुलिस ने टीम ने विधायक रीतलाल यादव के घर के साथ ही इन सभी अभियुक्तों के कोथवां स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन सभी फरार थे. टीम ने मनेर स्थित विनोद यादव के घर पर भी छापेमारी की. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. विधायक रीतलाल यादव व उनका भाई पिंकू यादव फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं. जेनेक्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व बिल्डर कुमार गौरव ने 10 अप्रैल 2025 को विधायक रीतलाल व अन्य के खिलाफ में रंगदारी का केस खगौल थाने में दर्ज कराया था. इसी केस में रीतलाल यादव व पिंकू यादव जेल में बंद है. सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बिल्डर के बयान पर खगौल थाना विधायक रीतलाल यादव सहित पांच के खिलाफ में केस दर्ज किया गया है. बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने व धमकी देने का आरोप है. नामजद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी थी. सभी फरार हैं. इस केस में विधायक को रिमांड किया जायेगा. साथ ही कोर्ट से वारंट और कुर्की-जब्ती की अनुमति ली जायेगी.

बिल्डर व स्टाफ को दी घमकी

बिल्डर राकेश रंजन ने पुलिस को 20 जून की रात बाउंड्री तोड़ने की जानकारी देने के साथ यह भी बताया है कि भागलपुर जेल में बंद विधायक रीतलाल यादव से भोला उर्फ विकास कुमार मिल कर आया है. इसके बाद से ही मुझे व मेरे स्टाफ को धमकी देकर बोला था कि विधायक जी ने जमीन पर काम करने से मना किया है. इसलिए काम मत करो.

रीतलाल की पत्नी बोलीं, पति को बदनाम कर उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है सरकार

विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने पति और परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कहा कि सरकार और प्रशासन मेरे पति और उनके परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़ी है. उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे का हवाला देकर रविवार की देर रात करीब 12 बजे सैकड़ों की संख्या में 12 थानों की पुलिस मेरे कोथवां घर की चहारदीवारी फांदकर घर में घुस गयी. रिंकू देवी का आरोप है कि पुलिस ने महिला और बच्चों के साथ बदसलूकी की है. उन्होंने बताया कि मेरे पति द्वारा कोर्ट में पूर्व में आत्मसमर्पण करके न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है. फिर भी राज्य सरकार और उनकी प्रशासन जान बूझकर मेरे पति को बदनाम कर उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel