27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपारी में गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी, 12 लोग गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. सिपारा इलाके में स्वयंवर मैरिज हॉल के पीछे गेसिंग चलाने के अड्डे का खुलासा हुआ है.

फुलवारीशरीफ. सिपारा इलाके में स्वयंवर मैरिज हॉल के पीछे गेसिंग चलाने के अड्डे का खुलासा हुआ है. पुलिस और स्पेशल ट्रांसपोर्ट की टीम ने एक दर्जन से अधिक गेसिंग खेलने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में गेसिंग कूपन चार्ट और अन्य सामग्री बरामद की है. स्थानीय लोगों का कहना है ईसी कॉलोनी में कई सालों से लगातार गेसिंग का धंधा चल रहा था. स्थानीय थाना को कई बार सूचना देने के बावजूद यहां कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. इतना ही नहीं जब लोग इसका विरोध करते थे तो बदमाश लोग गेसिंग खेलने वाले यहां के गांव वालों को तंग करते थे किसी के घर का कोई सामान चुरा लेना तो कहीं तार बिजली का नोच कर तोड़ देना तो किसी का बल्ब तोड़ देना किसी का खिड़की क्षतिग्रस्त कर देना यह इन लोगों को तंग करने का तरीका था. फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि बेऊर थाना के अंतर्गत सिपारा रेलवे गुमटी के निकट स्वयंवर मैरेज हॉल के पीछे गेसिंग के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है . वहां पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई की गयी है. इस क्रम में तेरह गेसिंग बाज को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नकद 3340 रुपए, सात मोबाइल फोन, दो रजिस्टर, दो कैलकुलेटर गेसिंग का चार्ट व अन्य सामग्री जब्त की गयी है. पकडे गये धंधेबाजों में नरेश कुमार पकड़ी बेऊर, राजनारायण राम रामकृष्णा नगर, अमरनाथ सिंह ढेलमा रामकृष्ण नगर, विजय चौधरी पुरन्दरपुर जक्कनपुर, विश्वनाथ गुप्ता श्रवण कुमार सैदानी चक थाना परसा, मंटू कुमार नालन्दा, धनराज कुमार पकड़ी थाना बेऊर, प्रमोद कुमार धनरूआ, शिव कुमार बजरंग बाग हिलसा, मुकेश कुमार घोषी जहानाबाद, कमलेश शर्मा सिपारा थाना बेऊर व अनिल कुमार पूरनदर पुर जक्कनपुर को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel