प्रतिनिधि, बिहटा
शुक्रवार की शाम बिहटा थाना क्षेत्र के महादेव फुलवारी में लॉटरी जुआ के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. करकट से बने एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने मौके से 18 हजार रुपये और 12 मोटरसाइकिलें बरामद की है. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. पुलिस का कहना है कि जुए का यह अड्डा लंबे समय से सक्रिय था.जिसकी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार लोगों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है.थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है