ललित किशोर मिश्र/ Railway News: भागलपुर को एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा ही रही है. अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस व हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन के बाद अब 18 जुलाई से गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगी. उद्घाटन वाले दिन 18 जुलाई ट्रेन भागलपुर से गोमतीनगर के लिए खुलेगी. उसके बाद ट्रेन का परिचालन मालदा से होगी. मालदा डिवीजन की ओर से भागलपुर के अधिकारियों को तैयारी के लिए बोल दिया गया है.
उद्घाटन की तैयारी में तेजी
भागलपुर के अधिकारियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. उद्घाटन के लिए स्कूलों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सूची तैयार होने लगी है. बुधवार तक डिवीजन को रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसके के बाद ट्रेन की टाइम टेबल व टिकट का कटना शुरू हो जायेगा. मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने बताया कि 18 जुलाई से ट्रेन का परिचालन तय हो गया है. बुधवार तक डिवीजन को रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसके बाद सभी सूचनाएं अग्रसारित की जायेगी.
22 बोगी का होगा रैक
अमृत भारत एक्सप्रेस की रैक 22 बोगी वाली होगी. पूरी ट्रेन स्लेटी व ऑरेंज कलर की होगी. मालदा व भागलपुर होते हुए गोमतीनगर जाने वाली वाली यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है. 17 जुलाई को ट्रेन का रैक भागलपुर पहुंच जायेगा. भागलपुर में ट्रेन का खुलने का समय सुबह 11: 45 बजे संभावित है. सप्ताह में ट्रेन कितने दिन चलेगी इसका निर्धारण बुधवार तक घोषित हो जायेगी. इसी दिन टाइम टेबल की भी घोषणा होगी. मालदा से ट्रेन खुलने के बाद भागलपुर में कितने मिनट का ठहराव होगा इसका निर्धारण भी इसी के साथ होने की उम्मीद है. जाहिर है इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का काफी फायदा पहुंचेगा.
Also Read: भागलपुर और मुंगेर में 9970 करोड़ रुपये से बनेगा गंगा पथ, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी