27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News: कृपया ध्यान दीजिए! मिथिला एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेन रहेगी रद्द, यात्रा से पहले देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Railway News: बिहार से कोलकाता चलने वाली कई ट्रेनों को अलग अलग तिथियों में रद्द किया गया है. यह बदलाव आसनसोल रेल मंडल में निर्माण कार्य के कारण की गई है. इसलिए यात्रा से पहले ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर कर लेनी चाहिए...

Railway News: समस्तीपुर जंक्शन से कोलकाता की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. अलग-अलग तिथियां में यह ट्रेन रद्द की गई है. 13043 मिथिला एक्सप्रेस 19 सितंबर को रद्द की गई है. जबकि 13044 मिथिला एक्सप्रेस 20 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह 15 234 मैथिली एक्सप्रेस 17 सितंबर को रद्द की गई है.

हावड़ा दरभंगा एक्सप्रेस 20 सितंबर को रद्द रहेगी

15235 हावड़ा दरभंगा एक्सप्रेस 20 सितंबर को रद्द की गई है. जबकि 15236 दरभंगा हावड़ा एक्सप्रेस 19 सितंबर को रद्द रहेगी. परिचालन में यह बदलाव आसनसोल रेल मंडल में निर्माण कार्य के कारण की गई है. प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 8 से लेकर 17 सितंबर और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 18 से 21 सितंबर तक रूट बाधित रहेगी. ऐसे में 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस 4 से लेकर 16 अगस्त तक 40 मिनट रूट के नियंत्रित होकर परिचालन की जायेगी.

गाजीपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस से मिला अवैध शराब का जखीरा

छपरा जंक्शन पर जीआरपी द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. गाजीपुर से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से कुल 165.37 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये बतायी जा रही है. छपरा जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि ट्रेन के जंक्शन पर रुकने के दौरान चेकिंग की जा रही थी. उसी समय कोच संख्या सात और आठ के बीच शौचालय के पास पड़े कुछ लक्जरी बैग संदिग्ध लगे. तलाशी लेने पर उन बैगों से देसी-विदेशी शराब और बियर की बोतलें बरामद हुईं. जीआरपी द्वारा जब्त की गयी शराब पूरी तरह लावारिस हालत में मिली, किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

Also Read: भागलपुर और मुंगेर में 9970 करोड़ रुपये से बनेगा गंगा पथ, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel