संवाददाता, पटना ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेल पुलिस ने शनिवार को चोरी व गुम हुए 101 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को शनिवार को लौटा दिया. सभी लोगों को पटना जंक्शन के कॉन्फ्रेस हॉल में बुला कर हाथों में सौंप दिया. बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 15.15 लाख बतायी जाती है. अब तक रेल पुलिस 2618 मोबाइल फोन बरामद कर उनके धारकों को वापस कर चुकी है. इन तमाम मोबाइल फोन की कीमत करीब तीन करोड़ 92 लाख 70 हजार रुपये है. बताया जाता है कि रेल थाना पटना जंक्शन ने 20, रेल थाना गया ने 15, रेल थाना दानापुर ने 15, रेल थाना जहानाबाद ने नौ व रेल थाना बक्सर ने 12 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता पायी. मौके पर रेल एसपी एएस ठाकुर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है