Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अप्रैल से जून के बीच आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा. इनमें लोकमान्य तिलक, पुणे, दानापुर, सहरसा और मुजफ्फरपुर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा पटना से पुरी के लिए धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी.
स्पेशल ट्रेनों की सूची और संचालन तिथि
- लोकमान्य तिलक – दानापुर स्पेशल
संचालन: 7 अप्रैल से 30 जून
प्रत्येक मंगलवार और रविवार को दानापुर से रात 19:00 बजे रवाना होगी.
- पुणे – दानापुर स्पेशल
संचालन: 7 अप्रैल से 30 जून
प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पुणे से 19:55 बजे रवाना होगी. वहीं वापसी दानापुर से 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक, प्रत्येक बुधवार और रविवार को सुबह 08:30 बजे होगी.
- लोकमान्य तिलक – समस्तीपुर स्पेशल
संचालन: 8 अप्रैल से 24 जून
प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से चलेगी.
- लोकमान्य तिलक – दानापुर अनारक्षित स्पेशल
संचालन: 11 अप्रैल से 27 जून
प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी.
वापसी: प्रत्येक शनिवार को दानापुर से चलेगी.
- पटना – पुरी स्पेशल (धार्मिक यात्रा)
संचालन: 4 मई से 29 जून
प्रत्येक रविवार को पटना से दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी, अगली सुबह 09:45 बजे पुरी पहुंचेगी.
वापसी: प्रत्येक शनिवार को पुरी से दोपहर 14:55 बजे रवाना होगी.
- सहरसा – रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस
संचालन: 7 अप्रैल से 30 जून
प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से सहरसा के लिए चलेगी.
वापसी: प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18:30 बजे रवाना होगी.
- दानापुर – आनंद विहार वन वे स्पेशल
संचालन: 2 अप्रैल
दानापुर से दोपहर 14:30 बजे रवाना होगी, अगले दिन 11:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
रूट: आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए.
- मुजफ्फरपुर – तिरुच्चिरापल्ली स्पेशल
संचालन: 29 मार्च
मुजफ्फरपुर से रवाना होगी, दक्षिण भारत के यात्रियों को राहत मिलेगी.
यात्रियों को होगी राहत
इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन, नौकरी पेशा और परीक्षार्थियों के लिए यात्रा आसान होगी. रेलवे का कहना है कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. बुकिंग जल्द शुरू होगी, यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं.
Also Read: महाराष्ट्र के 122 करोड़ घोटाले की जांच बिहार तक पहुंची, NIA की मधुबनी में छापेमारी से हड़कंप