Rain Warning: बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार दिख रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के 38 जिलों में से 18 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. साथ ही यहां ठनका गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. बाकी अन्य 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज. सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सिवान, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में तेज बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. साथ ही यहां सतही हवाएं भी चल सकती हैं. इसको लेकर IMD ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, लखिसराय, मुंगेर, बांका, पटना, जमुई, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया और नवादा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तेज हवाएं चल सकती हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश से फसलों को नुकसान
रविवार को भी बिहार के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. आंधी-तूफान ने भी कई नुकसान किये. फसलों को भारी क्षति हुई. नालंदा में ओले गिरे. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिली है. वहीं अधिकतम तापमान स्थिर रहा. सोमवार को भी तापमान में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है. अभी बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं.
ALSO READ: CM Nitish Gift: इस जिले में खुलेगा 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कई तरह के डॉक्टरों की होगी तैनाती