संवाददाता, पटना : राज्य सरकार ने पटना के सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की बड़ी योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह कार्य नयी राजधानी पथ प्रमंडल के तहत कराया जायेगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना में राजेंद्र पथ सहित ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी आदि मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. इस परियोजना में मुख्य मार्ग के अलावा उससे जुड़े संपर्क मार्गों का भी आधुनिकीकरण किया जायेगा. इससे यातायात में सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को विश्वसनीय, टिकाऊ और जनोपयोगी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.
पंचशिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक सड़कें होंगी चकाचक
पटना में पाटलिपुत्र कॉलोनी व कंकड़बाग में पंचशिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक सड़कें चकाचक होंगी. पाटलिपुत्र कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है. सड़कों में गड्ढे होने से लोगों का चलना दूभर है. वहीं, कंकड़बाग में पंचशिव मंदिर के पूरब कंकड़बाग रोड संख्या एक से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक जानेवाली सड़क खस्ताहाल है. पाटलिपुत्र कॉलोनी व कंकड़बाग में पंचशिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक की सड़क के निर्माण पर लगभग 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पाटलिपुत्र कॉलोनी की क्षतिग्रस्त सड़कों को एक साल में दुरुस्त किया जायेगा, जबकि कंकड़बाग में पंचशिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक की सड़क के निर्माण का काम छह माह में पूरा होगा.सड़क निर्माण को लेकर टेंडर जारी
इन क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए न्यू कैपिटल रोड डिवीजन ने एजेंसी के चयन को लेकर टेंडर जारी किया है. इसमें इच्छुक एजेंसी 24 जुलाई तक टेंडर भर सकती है. इससे पहले प्री बिड मीटिंग 21 जुलाई को होगी. टेक्निकल बीड 25 जुलाई को खुलेगा. इसके बाद चयनित एजेंसी फिनासंशियल बीड में शामिल होगी. पाटलिपुत्र कॉलोनी में सड़कों के निर्माण पर 13.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि कंकड़बाग कंकड़बाग रोड संख्या एक से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक सड़क को दुरुस्त करने पर 5.12 करोड़ खर्च होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है