पटना. सिटी सेंटर मॉल में आइ डेस्टीनी स्टोर से 4.91 लाख रुपये का एप्पल का सामान लेकर ग्राहक फरार हो गया. ग्राहक ने स्टोर के मुख्य खाते में डिसऑनर चेक डाल कर सामान ले लिया. इस संबंध में आइ डेस्टिनी के क्लस्टर मैनेजर सैय्यद नदीम अहमद ने साइबर थाने में ग्राहक विजयंत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि विजयंत ने कॉल कर पहले एप्पल के सारे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ली. 12 प्रोडक्ट खरीदने को लेकर दाम पूछे. इसके बाद उसने कंपनी का खाता नंबर मांगा. सेल्समैन ने उसे हेड ब्रांच का खाता नंबर दे दिया. अगले दिन विजयंत ने वाट्सएप पर एक चेक का फोटो भेजा और खाते में डालने की जानकारी दी. जब इसकी जांच की गयी, तो पता चला कि चेक से रकम खाते में डाल दी गयी है. पैसा भी खाते में आ गया. बाद में विजयंत ने सेल्समैन को फोन कर एप्पल के 12 प्रोडक्ट गांधी मैदान में लगे एक बस में रखने को कहा. सेल्समैन ने सारे सामान को बस में रख दिया. सामान रखने के कुछ समय बाद खाते में आया हुआ पैसा रिवर्स हो गया. बैंक ने बताया कि डिसऑनर चेक डाला गया था, जिससे पैसा रिवर्स हो गया है.
एप से लोन लेना पड़ा भारी, फोटो को एडल्ट बना वायरल करने की धमकी
एप से लोन लेना तीन लोगों को भारी पड़ गया. इसमें दो लोगों ने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि उन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं, फिर भी अलग-अलग नंबर से कॉल कर पैसा देने को कहा जा रहा है. मोबाइल हैक कर परिवार का फोटो निकाल उसे एडल्ट बना वायरल करने की धमकी दी जा रही है. वहीं एक युवक ने लोन लेने के बाद चुका दिया, जिसके बाद उसे और पैसा देने के लिए अलग-अलग नंबर से कॉल कर दबाव बनाया जा रहा है. तीनों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.मुनाफा देने के नाम पर एक लाख 9 हजार रुपये की ठगी
दानापुर के रहने वाले संतोष कुमार से साइबर शातिरों ने कमिशन देने के नाम पर एक लाख 9 हजार रुपये की ठगी की है. वहीं बाढ़ के रहने वाले राकेश रंजन कुमार को लिंक भेजकर खाते से 43940 रुपये की ठगी कर ली है. इसके अलावा राजेश कुमार से बिजली एप डाउनलोड करवा कर खाते से 97 हजार रुपये की ठगी की है. इधर, बहादुरपुर के रहने वाले मो तलहा महबूब से बिजली अधिकारी बन मीटर बंद करने का झांसा देकर 94 हजार रुपये की ठगी कर ली है.आइपीएल में विनर बनने का झांसा देकर 1.9 लाख रुपये की ठगी
गोला रोड के रहने वाले अनिश कुमार से साइबर शातिरों ने टेलीग्राम पर एक लिंक भेज कर आइपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा में विनर बनाने का झांसा देकर 1.9 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके अलावा एसकेपुरी के रहने वाले देवराज नारायण से फेसबुक पर दोगुना मुनाफा देने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी कर ली है.सउदी अरब में गिरफ्तारी का झांसा देकर ठगे रुपये
बाढ़ के मो कमरान को उनके फेसबुक पर उन्हीं के दोस्त का फर्जी अकाउंट बनाकर सउदी अरब में गिरफ्तारी का झांसा देकर 24 हजार रुपये खाते में डलवा लिये. मो कमरान ने कहा कि सउदी अरब में रहने वाला दोस्त का फर्जी अकाउंट बनाया और गिरफ्तारी का झांसा दिया था. वहीं पुलिस मुख्यालय में तैनात एसआइ शुभकांत का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों को मैसेज भेज पैसा मांगने का मामला साइबर थाना में दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है