पटना़ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को रणधीर वर्मा अंडर-19 एक दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज हुआ. कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में कैमूर और बक्सर के बीच मैच खेला गया. बक्सर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में 101 रन बनाये. रवि हृदया कुमार ने 24 रन, शाहिद नसरुद्दीन खान ने 24 रन और सुमित विजय शंकर कुमार ने 22 रन बनाये. कैमूर की ओर से अनुज राज सिंह ने पांच विकेट चटकाये. अभिषेक बाबूलाल पासवान को दो विकेट मिला. आसिफ अलाउद्दीन अहमद ने एक विकेट लिया. जवाब में कैमूर ने 18.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 102 रन बना कर मैच को जीता लिया. सुजीत आनंद ने नाबाद 53 रन बनाये. देवाशीष संतोष ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली. सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.01 ओवर में 134 रन बनाये. सुभाष नवीन कुमार ने 65 रन, आयुष आलोक राज ने 16 रन और आयुष अनिल कश्यप ने 10 रन बनाये. सीतामढ़ी की ओर से वैभव विवेक मिश्रा ने चार और आयुष मुकेश कुमार व उत्सव कुमार उमंग ने दो-दो विकेट लिये. सीतामढ़ी ने 28.01 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया. उत्कर्ष कुमार पाठक ने 60 रन, अक्षत शिव शंभू प्रसाद गुप्ता ने 34 रन और मो तौफीक उमर ने 21 रन बनाये. सुपौल में खेले गये मैच में समस्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन बनाये. प्रियांशु कुमार यादव ने 66 रन, मो बदरे आलम ने 65 रन और आदित्य विनय कुमार ने 64 रन बनाये. जवाब में सहरसा ने 37.2 ओवर में 177 रन बनाये. आयुष मुकेश कुमार ने 46 रन, अपर्णव संजय कुमार सिंह चौहान ने 31 रन और अभिनव दयानंद कुमार ने 25 रन बनाये. समस्तीपुर की ओर से शाश्वत ने चार और आयुष मिथिलेश कुमार व मनीष गुलाब कुमार ने दो-दो विकेट झटके. मो बदरे आलम को एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है