पटना. बिहार में पहली बार 19 से 22 जून तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में ”फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट” का आयोजन होगा. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पद्मश्री शरद कमल के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता अंडर 11, 13, 15, 17, 19 आयुवर्ग के बॉयज, गर्ल्स सिंगल्स और मेंस, वीमेंस सिंगल्स की होगी. टूर्नामेंट में बिहार का कोई भी खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है. खिलाड़ी 12 जून 2025 तक गूगल फॉर्म को भरकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है