खेल संवाददाता, पटना : बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा खगड़िया के चित्रगुप्त नगर में आयोजित हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पटना के खिलाड़ियों का जलवा रहा. अंडर-19 बालक वर्ग में उलटफेर करते हुए एकल के फाइनल मुकाबले में पटना के रणवीर सिंह ने मुंगेर के पराग सिंह को 21-11, 21-18 से हराकर चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया. अंडर-19 बालिका वर्ग के एकल में कटिहार की वैष्णवी चैंपियन बनी. वैष्णवी ने कटिहार की ही सौम्या भारती को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21, 22-20, 21-14 से हराया. डबल्स के फाइनल में टॉप सीड पटना के रणवीर सिंह और मुंगेर के पराग सिंह ने समस्तीपुर के रिषभ राज और पटना के सक्षम वत्स की जोड़ी को सीधे सेटो में 21-17, 21-19 से हराकर खिताब जीता. बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार, डॉ एच प्रसाद, आकाश झा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है