बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. रक्सौल-हल्दिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. करीब 39600 करोड़ की लगात से यह सिक्सलेन प्रोजेक्ट पूरा होना है. केंद्र से मंजूरी मिलते ही अब राज्य सरकार ने भी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि तेजी से काम को आगे बढ़ाया जाए.
बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगा…
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगा. यह सिक्सलेन बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिले से होकर गुजरेगा. इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर एक पुल भी शामिल है जो बेगूसराय से सूर्यगढ़ा के बीच बनेगा. यह पुल करीब 4.5 किलोमीटर लंबा होगा.
नेपाल को भी मिलेगा संपर्क…
इस एक्सप्रेसवे के बनने से सड़क मार्ग से सफर करने वालों को तो सहूलियत मिलेगी ही. साथ ही रोजगार, व्यापार आदि के अवसर को बढ़ाने में भी यह अहम साबित होगा. नेपाल को भी हल्दिया बंदरगाह तक बेहतर संपर्क मिल जाएगा. पथ निर्माण मंत्री ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट को लेकर कई निर्देश दिए हैं.
निर्धारित जगह से ही प्रवेश कर सकेंगे वाहन
बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहार के किसी भी जगह से पटना पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. यह सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे एक एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवे होगा. जिससे केवल निर्धारित प्रवेश बिंदुओं से ही वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. इससे सड़क हादसों पर लगाम लगेगा.
10 घंटे की होगी बचत…
इस एक्सप्रेसवे पर 120 की रफ्तार से वाहनों दौड़ सके, उस हिसाब से यह सड़क बनायी जाएगी. अभी रक्सौल से हल्दिया की यात्रा में करीब 20 घंटे का समय लगता है. इस सिक्सलेन के बनने से यह दूरी करीब 10 घंटे में तय होगी.