पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा है कि आरसीपी सिंह अपने सियासी वजूद को पुनर्जीवित करने के लिए जन सुराज की शरण में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कभी हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश में जुटा था, आज वही जन सुराज के सहारे सियासी पुनर्जीवन की तलाश में भटक रहा है. उन्होंने कहा कि आरसीपी और पीके की जोड़ी पूरी तरह से दिशाहीन और जनाधारविहीन है. दोनों नेता अपनी खोई हुई राजनीतिक साख बचाने की जुगत में लगे हैं, लेकिन यह प्रयास अंततः बेनतीजा ही साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है