22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCP सिंह ने जनसुराज ज्वाइन करने की बतायी वजह, PK बोले- हम मिले तो 2015 में हारी थी भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जनसुराज पार्टी ज्वाइन किया है. प्रशांत किशोर के साथ आने की वजह उन्होंने बतायी. प्रशांत किशोर ने भी बताया कि आरसीपी सिंह के आने से जनसुराज को क्या फायदा होगा.

RCP Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रविवार को जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया. उन्होंने अपनी पार्टी ‘आसा’का विलय भी प्रशांत किशोर की पार्टी में करा दिया. इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर ने जदयू के कई कद्दावर नेताओं को निशाने पर लिया और जमकर हमला बोला. आरसीपी सिंह ने जनसुराज पार्टी ज्वाइन करने की वजह भी बताए.

पहले भी दिखायी ताकत?

आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब 2015 में महागठबंधन में राजद और जदयू एकसाथ आयी तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. दोनों ने यह कहा कि राजद और जदयू के साथ आने से पहले प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह साथ आए थे.

ALSO READ: RCP सिंह अब प्रशांत किशोर के जनसुराज में गए, अपनी पार्टी ‘आसा’ का भी किया विलय

2015 के चुनाव की दिलायी याद

प्रशांत किशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के विजय रथ को इसलिए रोका जा सका था क्योंकि तब लालू यादव और नीतीश कुमार से पहले प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह साथ आए थे. पीके ने कहा कि 2015 के चुनाव जिताने में जरूर मेरी भूमिका थी.

आरसीपी सिंह बोले…

आरसीपी सिंह ने कहा कि 2010 में वो अधिकारी थे. उसके बाद नीतीश कुमार के साथ जदयू में आए और फिर केंद्रीय मंत्री भी बने. बाद में सवा साल भाजपा में भी रहे. बाद में अपनी पार्टी बनायी. निर्दलीय रहने से किसी का फायदा नहीं होता इसलिए जनसुराज के साथ जुड़े. आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ वो पहले भी काम कर चुके हैं.

आरसीपी सिंह की भूमिका पर बोले पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार का साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि जदयू ने सीएएस और एनआरसी का समर्थन किया. ‘आरसीपी टैक्स’ तंज को गलत करार देते हुए उन्होंने कहा कि आजतक पटना में एक घर भी आरसीपी सिंह ने नहीं बनाया. प्रशांत किशोर ने कहा कि एक काबिल व्यक्ति ही जनसुराज का नेतृत्व करेगा. आरसीपी सिंह की भूमिका दल चलाने की नहीं होगी, वो पहले भी चला चुके हैं. बिना किसी शर्त वो साथ आए हैं. एनडीए और महागठबंधन को रोकने दोनों साथ हुए हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel