24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCP Singh अपनी सीट से भी हारेंगे चुनाव, जदयू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर बोला हमला

RCP Singh: जदयू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह के नए राजनीतिक दल की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा.

RCP Singh: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह के नए राजनीतिक दल की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने 243 सीटों में से 143 पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन 100 सीटें क्यों छोड़ी है, यह एक बड़ा सवाल है. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा. आरसीपी सिंह से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह पाई, तो अचानक भाजपा से अलग होने का क्या कारण है? जनता जानना चाहती है कि किन कारणों से आप भाजपा से अलग हुए हैं. आरसीपी सिंह को नालंदा में चुनाव लड़ने का सुझाव देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार उनके राजनीतिक प्रबंधन में मदद कर सकते हैं.

राजद पर भी साधा निशाना

झारखंड चुनाव में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि महागठबंधन में जितनी सीटें मिलीं, उनमें से एक भी अल्पसंख्यक या आदिवासी को टिकट नहीं दी गई. आप जेल में बैठे अपराधियों के लिए वोट मांगते हैं, लेकिन महादलित समुदाय के लिए आपके पास समय नहीं है. यह दिखाता है कि आपकी सरकार कितनी भ्रष्ट है. उन्होंने कहा कि जनता को यह तय करना होगा कि क्या वह ऐसे उम्मीदवारों को स्वीकार करेंगे जो जेल में हैं. क्या जनता को यह स्वीकार है कि जेल में बैठे व्यक्ति को कोडरमा से उम्मीदवार बनाया जाए? उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे गठबंधन को अस्वीकार करें.

लीगल नोटिस पर क्या बोले

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस पर नीरज कुमार ने कहा कि हम हर नोटिस का जवाब देंगे, लेकिन पहले यह बताएं कि आपने शराब कंपनियों से 46 करोड़ रुपये क्यों लिए. उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी लागू है, तो तेजस्वी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह पैसा किस आधार पर मिला. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तेजस्वी ने मुकदमा दायर नहीं किया, तो वह उन्हें राजनीतिक रूप से चुनौती देने के लिए तैयार रहेंगे. हम आपके लीगल नोटिस का जवाब देंगे, लेकिन पहले आपको अपनी दागी पृष्ठभूमि का जवाब देना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar के इस जिले में है प्रसिद्द औंगारी धाम सूर्यमंदिर, कहानी जान उड़ जायेंगे होश

Special Trains: छठ पूजा को लेकर बरौनी जंक्शन होकर चलेंगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जानें समय, रूट और तिथि

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel