डीएम ने रैली की तैयारी को लेकर की समीक्षा
संवाददाता, पटना
दानापुर छावनी के न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी में सात जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली पांच से 15 अगस्त तक हाेगी. पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली से चयनित पुरुष वर्ग के कैंडिडेट के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. इसके अतिरिक्त सैनिक तकनीकी सहायक, फार्मासिस्ट सिपाही की बहाली भी होनी है. इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में भर्ती निदेशक कर्नल बिंदु अग्निहोत्री की मौजूदगी में आवश्यक प्रशासनिक इंतजामों पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही रैली की व्यापक तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसमें भारतीय सेना और जिला प्रशासन के बीच भर्ती प्रक्रिया में ईमानदारी, पारदर्शिता और दक्षता के उच्चतम मानकों को बनाये रखने की आपसी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी. पटना समेत बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के शॉर्टलिस्ट किये गये पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (टेक्निकल), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं) के लिए सेना भर्ती रैली होनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है