पटना. जीविका की ओर से स्थापित बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड में 635 पदों पर बहाली होगी. राज्य स्तर पर कुल 43 पद, जिला स्तर पर 76 और प्रत्येक प्रखंड में एक-एक कर्मी की बहाली होगी. जिला स्तर पर दो-दो कर्मी बहाल होंगे. प्रत्येक प्रखंड में एक-एक कर्मी की भर्ती होगी. बहाली के लिए शैक्षणिक और व्यवसायिक योग्यता का निर्धारण जीविका की ओर से किया जायेगा. जिला स्तर पर 38 जिला प्रबंधक और 38 ही लेखापाल सह कार्यालय सहायक बहाल किये जायेंगे. वहीं 534 प्रखंडों में सहायक प्रबंधकों की बहाली होगी. सभी कर्मियों के मानदेय का भुगतान राज्य सरकार की ओर से प्राप्त अनुदान और बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की आय से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है