23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमबीबीएस-डेंटल के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट यूजी 2025 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी.

-15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय विश्वविद्यालय, एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, डीम्ड यूनिवर्सिटी, इएसआइसी, मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए जारी हुआ कार्यक्रम. संवाददाता, पटना: मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट यूजी 2025 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, इएसआइसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 से 28 जुलाई तक चलेगा. 22 से 28 जुलाई के मध्य विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल तथा नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. 28 जुलाई को च्वाइस लॉकिंग, 29 से 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 31 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को एक से छह अगस्त के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात सात एवं आठ अगस्त को एमसीसी ज्वाइनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरीफाई करेगा. द्वितीय राउंड की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से द्वितीय राउंड की काउंसेलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस नौ से 11 अगस्त के मध्य तथा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 से 18 अगस्त तक चलेगा. 13 से 18 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह ने कहा कि पूर्व में फर्स्ट राउंड के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सिक्योरिटी फीस वापस डिपाजिट करने की कोई आवश्यकता नहीं है किंतु द्वितीय राउंड में प्रथम बार शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को इसके लिए निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. 18 अगस्त को च्वाइस लॉकिंग, 19 से 20 अगस्त को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 21 अगस्त को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को 22 से 29 अगस्त के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात 30 अगस्त से एक सितंबर को एमसीसी ज्वाइनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरीफाइ करेगा. तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन तीन सितंबर से इसके बाद तीसरे राउंड की काउंसेलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस दो सितंबर को होगा. तथा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस व च्वाइस फिलिंग तीन से आठ सितंबर तक चलेगा. आठ सितंबर को च्वाइस लॉकिंग, नौ से 10 सितंबर को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 11 सितंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स को 12 से 18 सितंबर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके पश्चात 19 से 21 तक सितंबर को एमसीसी ज्वाइनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरीफाइ करेगा. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि तीसरे राउंड के बाद रिक्त सीटों पर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत एडमिशन होगा. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 22 से 24 सितंबर तक होगा. च्वाइस फिलिंग 22 से 25 सितंबर तक कर सकते हैं. आवंटन रिजल्ट 27 सितंबर को जारी किया जायेगा. आवंटित संस्थानों में एडमिशन 27 सितंबर से तीन अक्तूबर तक लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel