23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ के नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक

छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, उभरती ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों में विविध कैरियर के बारे में संभावनाओं का पता लगाने का अवसर मिलेगा

संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड की शुरुआत की है. इस ओलिंपियाड में छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, उभरती ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों में विविध कैरियर के बारे में संभावनाओं का पता लगाने का अवसर मिलेगा. इसमें छठी से 12वीं के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. हिस्सा लेने के लिए वह 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में युवाओं की रुचि उत्पन्न करने के लिए सीबीएसइ ने इसकी शुरुआत की है. सीबीएसइ इसमें नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड काउंसिल (एएसडीसी) का सहयोग ले रहा है. सीबीएसइ ने इसकी ओर से इस संबंध में स्कूलों को एक पत्र भेजा है. सीबीएसइ ने कहा है कि ऑटोमोटिव उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अपनी उभरती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुशल कार्यबल की मांग करता है. देश भर के छात्रों के बीच ऑटोमोटिव कौशल को बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से ही सीबीएसइ ऑटोमोटिव कौशल विकास परिषद (एएसडीसी) के सहयोग से राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड शुरू कर रहा है. इस ओलिंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. ओलिंपियाड तीन स्तरीय होगा. पहले स्तर के तहत छठी से आठवीं के छात्र, दूसरे स्तर में नौवीं व 10वीं व तीसरे स्तर में 11वीं व 12वीं के छात्र शामिल होंगे. क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिता अक्तूबर-नवंबर में जबकि राष्ट्रीय स्तर की फाइनल प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी, इसमें सभी शिक्षा बोर्ड के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों के प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने छात्रों को राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें और छात्रों को ऑटोमोटिव क्षेत्र में व्यावहारिक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel