24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : खुसरूपुर, नौबतपुर और बिक्रम में इ-वोटिंग के लिए 23 जून तक होगा रजिस्ट्रेशन

खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम नगर पंचायतों के चुनावों में 28 जून को वोट डाले जायेंगे. इन चुनावों में पहली बार इ-वोटिंग के माध्यम से भी मतदान होगा.

संवाददाता,पटना : पटना जिले में नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम के पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों व मुख्य पार्षदों के लिए 28 जून को वोट डाले जायेंगे. चुनाव में इ-वोटिंग के माध्यम से वोट डाले जा सकते हैं. इसके लिए 80 साल से अधिक उम्र के वोटर, दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती महिला, अप्रवासी व अन्य पात्र वोटर 23 जून तक निबंधन करा सकते हैं. 28 जून को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक इ-वोटिंग कर सकते हैं. चुनाव को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम के पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों व मुख्य पार्षदों के लिए 28 जून को वोट डाले जायेंगे. 30 जून को वोटों की गिनती होगी. चुनाव कराने के लिए 11 कोषांग का गठन किया गया है. डीएम ने कहा कि इ-वोटिंग प्रणाली का उपयोग नगरपालिका निर्वाचन के लिए देश में पहली बार की जा रही है. उन्होंने इ-वोटिंग प्रणाली का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने और इसकी पूरी प्रक्रिया को समझाने का निर्देश दिया.

निबंधन की प्रक्रिया

गूगल प्ले स्टोर से e-voting SECBHR app डाउनलोड किया जा सकता है. इ- वोटिंग पंजीकरण पर क्लिक करना है. पंजीकरण से पहले मतदाता को इ-वोटिंग प्रक्रिया के लिए अपनी सहमति के लिए पुष्ट बटन क्लिक करेंगे. इसके बाद वोटर अपना इपिक नंबर डालेंगे. वोटर अपना मोबाइल नंबर डालेंगे. इससे ओटीपी आने पर उसे डालने से मोबाइल डिवाइस सत्यापित होगा. मोबाइल पर वोटर का डिटेल दिखने पर पुष्टि करे बटन क्लिक करना है. जिस मोबाइल व मोबाइल नंबर से पंजीकरण किया जायेगा, उसी मोबाइल नंबर के माध्यम से वोट किया जा सकेगा. एक मोबाइल पर अधिकतम दो मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel