संवाददाता, पटना
मशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्कूल स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. इसमें जिले के 38 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को पत्र लिख कर मशाल पोर्टल पर खिलाड़ियों को निर्धारित समय के अंदर नाम अपलोड करने का निर्देश दिया है. प्रत्येक स्कूल से न्यूनतम 100 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. ताकि 77 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता सीआरस स्तर पर की जा सके. प्रत्येक सीआरसी से 77 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इसके बाद इन खिलाड़ियों की प्रतियोगिता प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी.स्कूल से पास आउट छात्रों का पोर्टल से हटेगा नाम
नये सत्र के अनुसार कक्षा से आठ, 10 और 12वीं के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षा पास कर या अन्य दूसरे कारणों से किसी विद्यालय में नामांकित हो चुके हैं, वैसे विद्यार्थियों का नाम पोर्टल से हटाया जायेगा. इसके साथ ही नये सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की ओर से नये रजिस्ट्रेशन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध करायी जायेगी. स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट आयोजित किया जायेगा. बैट्री टेस्ट का डेटा पोर्टल पर 28 अप्रैल से सात मई तक अपलोड किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है