संवाददाता,पटना
देश की सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित स्कूल-स्तरीय क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता, नेशनल इंटर-स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2025 सीसीसीसी में अपने 13वें संस्करण के साथ फिर से शुरू हो रही है. यह प्रतियोगिता जुलाई से नवंबर के बीच विभिन्न चरणों में आयोजित की जायेगी. इसमें देशभर के छात्र-छात्राओं की भाषाई दक्षता, तार्किक सोच और टीम वर्क को परखने का मंच प्रदान करेगी. इसके लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट www.crypticsingh.com पर जारी है और यह पूर्णतः नि:शुल्क है. इस वर्ष की प्रतियोगिता को तीन चरणों में हाइब्रिड प्रारूप (ऑनलाइन और ऑफलाइन का संयोजन) में आयोजित किया जायेगा. पहले चरण में ऑनलाइन राउंड्स होंगे, दूसरे चरण में फेस-टू-फेस राउंड और तीसरे व अंतिम चरण में नयी दिल्ली में ग्रैंड फिनाले होगा.ऑनलाइन राउंड्स में कक्षा सात से 12 वीं के किसी भी दो छात्र या छात्राएं, जो एक ही विद्यालय के हों, एक टीम बनाकर भाग ले सकते हैं, चाहे वे अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ते हों. इसके लिए प्रैक्टिस राउंड (गैर-स्कोरिंग) 27 जुलाई को होगा. पहला राउंड तीन अगस्त को होगा. दूसरा राउंड 10 अगस्त को और तीसरा राउंड 17 अगस्त को आयोजित होगा. सटीक और समयबद्धता के आधार पर अंक दिये जायेंगे. तीनों राउंड्स के कुल अंकों के आधार पर कुल लीडरबोर्ड बनाया जायेगा. शीर्ष 100 टीमों को दूसरे चरण के लिए चुना जायेगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येक राउंड की शीर्ष 20 टीमें, दूसरे चरण के लिए स्वतः योग्य होंगी.
दूसरे चरण में फेस-टू-फेस राउंड ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में होगा. इसमें चयनित टीमें आमने-सामने की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. ऑनलाइन या कुछ चयनित शहरों में ऑफलाइन भी हो सकती हैं.तीसरे चरण में राष्ट्रीय ग्रैंड फिनाले
दूसरे चरण की श्रेष्ठ टीमें नयी दिल्ली में आयोजित ऑफलाइन ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी. दूसरे और तीसरे चरण की तिथियों की घोषणा बाद में की जायेगी. इसमें भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के कक्षा सात से 12 वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकेंगे. टीम के किसी एक सदस्य को www.crypticsingh.com पर पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद एक रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड प्रदान किया जायेगा. शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों को रोमांचक पुरस्कार मिलेंगे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे जो उनके बौद्धिक प्रयास और प्रतिस्पर्धी भावना का सम्मान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है