23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 37 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

कम-से-कम तीन कॉलेजों का करना होगा चयन

संवाददाता, पटना

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में एनसीटीइ से स्वीकृत 37 हजार सीटों के विरुद्ध नामांकन होना है. गौरतलब है कि बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड-2025 का 28 मई को आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम नौ जून को जारी किया गया था. परीक्षा में सफल सभी स्टूडेंट्स 29 जून तक काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

अभ्यर्थी कम-से-कम तीन व अधिक से अधिक नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे:

सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स के साथ सीइटी-बीएड-2025 की वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन करेंगे व काउंसेलिंग से संबंधित कोटिवार, सामान्य 1000 रुपये, पिछड़ा वर्ग 750 रुपये व अनुसूचित जाति, महिला 500 रुपये ऑनलाइन जमा करेंगे व कॉलेज का चयन करेंगे. अभ्यर्थी कम-से-कम तीन व अधिक से अधिक नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे.

37 हजार सीटों पर होगा एडमिशन

बीएड की 37 हजार सीटों पर एडमिशन होगा.

विवि-कॉलेज की ा

आर्यभट्ट ज्ञान विवि – 33 – 2850

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विवि – 57 – 6150

भूपेंद्र नारायण मंडल विवि – 12 – 1250

जय प्रकाश विवि – 15 – 1500

केएसडी संस्कृत विवि – 1 – 100

ललित नारायण मिथिला विवि – 33 – 3750

मगध विवि – 48 – 6000

मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विवि – 32 – 3200

मुंगेर विवि – 5 – 500

पाटलिपुत्र विवि – 55 – 6350

पटना विवि – 3 – 300

पूर्णिया विवि – 10 – 1100

तिलका मांझी भागलपुर विवि – 15 – 1600

वीर कुंवर सिंह विवि – 20 – 2350

आवंटन सूची चार जुलाई को

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि काउंसेलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए मेधा एवं कोटि के आधार पर महाविद्यालय के आवंटन की सूची चार जुलाई को आधिकारिक वेबसइट पर प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद पांच से 15 जुलाई तक कॉलेज स्वीकृति के बाद 3000 रुपये पार्ट फी (गैर वापसी योग्य) जमा करना होगा. यह शुल्क कॉलेज विभाग में नामांकन शुल्क के साथ समायोजित हो जायेगा. पांच से 16 जुलाई के बीच वे आवंटित महाविद्यालय में फीस की शेष राशि जमा करते हुए नामांकन ले लेंगे. आवंटित महाविद्यालय के फीस की जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. आवंटित महाविद्यालय में नामांकन नहीं लेने पर उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुविधानुसार नजदीकी महाविद्यालय का ही चयन करें. नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाईल नंबर 09431041694 तथा इमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel