27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिलायंस मधुबनी में लगायेगी कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट

बिहार में रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी के लोहट औद्योगिक क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी ) प्लांट और आर्गेनिक फर्टिलाइजर प्लांट लगाने जा रही है.

पटना. बिहार में रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी के लोहट औद्योगिक क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी ) प्लांट और आर्गेनिक फर्टिलाइजर प्लांट लगाने जा रही है. मंगलवार को बियाडा ने इस यूनिट के लिए 26.60 एकड़ भूमि आवंटित की है. यह बिहार का दूसरा,लेकिन सबसे बड़ा सीबीजी और पहला बायो फर्टिलाइजर प्लांट होगा. इस परियोजना में करीब 125 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन करीब 7875 टन का उत्पादन होगा. 80,000 टन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उत्पादन प्रस्तावित है. कृषि के गैर उपयोगी पदार्थों के जरिये ये उत्पादन किये जायेंगे. फिलहाल बियाडा की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की मंगलवार को हुई साप्ताहिक बैठक में 178 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिए विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन आवंटित की है. यह बैठक बियाडा के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई.जानकारी के अनुसार बैठक में आठ विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नौ इकाइयों को कुल 32.36 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है. ये इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, प्लास्टिक और रबर, सामान्य विनिर्माण और कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्राें से संबंधित है़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel