27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना में लगातार तीसरे दिन तापमान 40 के पार, 27 से राहत के आसार

पटना में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. वहीं, 27 अप्रैल से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

संवाददाता, पटना : पटना और आसपास के क्षेत्रों में तापमान लगातार गर्म बना हुआ है. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा और सामान्य से चार डिग्री अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष राहत की उम्मीद नहीं दिखी और न्यूनतम पारा 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक जिले के तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा. लोगों को सुबह नौ बजे के बाद कड़ी धूप का सामना करना पड़ेगा. हालांकि अभी तेज पछुआ हवा चलने के आसार नहीं हैं, जिससे लू की स्थिति नहीं बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 27 अप्रैल से मौसम परिवर्तन के आसार हैं. जिसमें आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल परिवर्तन 30 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है.

जिला प्रशासन अगलगी व लू से बचाव को लेकर लोगों को कर रहा जागरूक

भीषण गर्मी में अगलगी की घटनाओं व लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बचाव को लेकर तरकीब बता रहे हैं. गर्म हवा व लू से बचाव के लिए लोगों से एडवाइजरी का अनुपालन करने के लिए कहा गया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को अगलगी की घटनाओं की रोकथाम व उसे कम करने के लिए पूरे जिले में सघन जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत अधिकारी लोगों को अग्नि सुरक्षा के लिए ‘क्या करें एवं क्या न करें’ का पालन करने के लिए कह रहे हैं.

यहां दें सूचना

आपदा की स्थिति में डायल-112/101, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 0612-2210118, जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0612-2219810/ 2219234 पर सूचना देने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel