दनियावां. दनियावां और फतुहा प्रखंड के विभिन्न भागों में बहने वाली महत्माइन नदी और धोबा नदी में पानी के जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि से कटे तट बांधों और जमींदारी बांध का मरम्मत जलसंसाधन के एसडीओ जगदीश भारती और धनिक लाल मंडल के देखरेख में युद्ध स्तर पर जारी है. दनियावां जमींदारी बांध और खारभैया के बांध को पूरी तरह बांध दिया गया है. वहीं निमी सलारपुर और बड़ी केवइ जमींदारी बांध में काम लगा हुआ है. फतुहा में धोबा नदी का तटबंध सिरपतपुर और कोलहर के पास कट गया है, जिसमें सरपटपुर के पास दो तटबंधों को बांध दिया गया है, वहीं कोल्हर के पास सुदूर टाल इलाके में कटे तटबंध के मरम्मती के लिए रविवार से सामग्री को लाने का प्रयास शुरू हो गया है. जग्गू बिगहा और बलवा जाने वाली बांध भी नदी के तेज धारा के कारण टूट गया है. अगर कोल्हर के तट बंध को शीघ्र नहीं बांधा गया तो दर्जनों गांव के साथ-साथ फतुहा नगर में भी धोबा नदी का पानी घुस जायेगा. रविवार की देर शाम जनसंसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर आलोक कुमार भी कटे बांधों का जायजा लेने दनियावां और फतुहा अपने टीम के साथ निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है