पटना. जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से रविवार को कानू समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधान पार्षद राधा चरण सेठ कर रहे थे. बैठक के दौरान कानू समाज के प्रतिनिधियों ने समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. मनीष वर्मा ने ध्यानपूर्वक सभी बातों को सुना और विश्वास दिलाया कि नीतीश सरकार सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर काम करते हुए सभी वर्गों के संतुलित विकास के लिए कृतसंकल्पित है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी गहन चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है