संवाददाता, पटना आर्थिक, वित्त और बैंकिंग के साथ-साथ सामान्य रुचि के विषयों पर हिंदी में मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक प्रतिवर्ष अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित करता है. रिजर्व बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा उनके द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के सभी अधिकारी तथा स्टाफ-सदस्य (राजभाषा अधिकारियों और अनुवादकों को छोड़कर) इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने दी. उन्होंने बताया कि टैरिफ, विश्व व्यापार और भारत प्रतिभागियों से इन विषय पर हिंदी में निबंध आमंत्रित किए जाते हैं. प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 20 जून है. प्रत्येक भाषिक समूह के लिए प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए क्रमशः 14 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 8 हजार एवं 3 हजार की राशि प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है