23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैरा एथलीटों के लिए आवासीय खेल विद्यालय की स्थापना होगी

पैरा खिलाडियों के लिए शीघ्र ही बिहार में आवासीय खेल विद्यालय की स्थापना होगी. ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बनेगा.

खेल संवाददाता, पटना : पैरा खिलाडियों के लिए शीघ्र ही बिहार में आवासीय खेल विद्यालय की स्थापना होगी. ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बनेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार के पैरा एथलीटों को संरचित और सुलभ वातावरण में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, आवास, शिक्षा और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान कर सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में सरकार द्वारा उठाया जाने वाला यह एक ऐतिहासिक कदम है. पैरा एथलीटों की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी सुविधाओं से युक्त यह आवासीय खेल विद्यालय एक समर्पित संस्थान के रूप में काम करेगा जहां पैरा एथलीटों के भोजन, आवासन के साथ उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था रहेगी. पेरिस 2024 पैरालिंपिक में, भारतीय पैरा एथलीटों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 29 (7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य) पदक हासिल किये जो भारत का अब तक का सबसे बड़ी पैरालिंपिक उपलब्धी है. बिहार के पैरा एथलीटों ने भी सीमित बुनियादी ढांचों और संसाधनों के बावजूद सराहनीय क्षमता दिखायी है. प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), शैलेश कुमार और शरद कुमार (पैरा एथलेटिक्स) जैसे नामों ने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व किया है और राज्य को गौरवान्वित किया है. पैरा एथलीटों के लिए बिहार में देश का पहला आवासीय खेल विद्यालय बनने से बिहार के पैरा-एथलीटों के लिए एशियाई पैरा खेलों, विश्व चैंपियनशिप और भविष्य के पैरालिंपिक में प्रतिस्पर्धा करने का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके साथ ही बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने के लिए एक मंच तैयार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel