26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमसीएच प्रिंसिपल विवाद: अब एनपी सिंह ने डायरेक्टर इन चीफ के पद से दिया इस्तीफा

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में नये प्रिंसिपल की नियुक्ति के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है

संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में नये प्रिंसिपल की नियुक्ति के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वरीयता सूची में पहले स्थान पर व प्रिंसिपल के दावेदार पीएमसीएच मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह (एनपी सिंह) ने डायरेक्टर इन चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे से जुड़े पत्र को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है. वहीं डॉ एनपी सिंह ने कहा कि पीएमसीएच सहित पूरे बिहार में वरीयता के आधार पर वह शीर्ष पर हैं, बावजूद उनकी जगह पर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष और उनसे जूनियर डॉ कौशल किशोर को प्रिंसिपल बना दिया गया है. हालांकि विभाग ने मुझे डायरेक्टर इन चीफ बनाया जिससे मैं संतुष्ट नहीं हूं. प्रिंसिपल की रेस में सबसे आगे व वरीयता के नियम का हवाला देते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी लेकिन उनकी बात को नहीं माना गया. जिसको देखते हुए अब वह डायरेक्टर इन चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी सूचना वह स्वास्थ्य विभाग को लिखित में दे दी है. यहां बता दें कि बीते 30 जून को पीएमसीएच के तत्कालीन प्रिंसिपल प्रो. डॉ विद्यापति चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ कौशल किशोर को प्रिंसिपल बनाया गया है. जिसके बाद से ही कॉलेज के कुछ सीनियर शिक्षकों ने भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गये प्रिंसिपल पद की नियुक्ति पर मनमानी का आरोप लगाया है. डॉ नरेंद्र ने विभाग के इस फैसले के खिलाफ सोशल साइट्स पर भी मुहिम चलायी है. अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने पीएमसीएच के शिक्षकों के वरीयता क्रम को भी प्रदर्शित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel