संवाददाता, पटना
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं जीएनआइओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से शिक्षा सम्मान समारोह – 2025 का आयोजन किया गया. समारोह में राज्य भर से 400 से निजी विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य और शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ”” शिक्षा रत्न”” से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि एक विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिये यह आवश्यक है कि शिक्षकों का सम्मान किया जाये. शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने किया, जबकि संचालन संगठन के सचिव प्रेम रंजन ने किया. मौके पर अश्वनी शर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एसएम सोहेल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मनन सिन्हा व अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है