28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में रेस्टोरेंट संचालक की मौत

patna news: दुल्हिनबाजार. गुरुवार की देर शाम पाली-पटना मुख्य सड़क पर रकसिया गांव के पास सड़क हादसे में एक रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गयी.

दुल्हिनबाजार. गुरुवार की देर शाम पाली-पटना मुख्य सड़क पर रकसिया गांव के पास सड़क हादसे में एक रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के रिखी टोला गांव निवासी ब्रिज भूषण यादव का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार रकसिया गांव के पास पाली-पटना मुख्य सड़क किनारे नाइन-टू-नाइन नामक रेस्टोरेंट चलाता था. प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की देर शाम बाइक से रेस्टोरेंट से घर को लौट रहा था. अभी वह कुछ ही दूर पहुंचा था कि अचानक सामने एक भैंस आ गयी. जिसे बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. साथ ही विकास भी सड़क पर गिर गया. उसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो विकास को रौंदते हुए भाग निकला. जिसे देख ग्रामीणों ने घायल विकास को दुल्हिनबाजार पीएचसी लाया. जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे पारस अस्पताल ले गये जहां विकास की मौत हो गयी.

बाइक में वैन ने मारी ठोकर, युवक जख्मी

मनेर. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर महिनावां भाई वीरेंद्र के घर सामने ही रात करीब 2 बजे एक मेहंदी डिजाइनर की बाइक में पिकअप वैन ठोकर मार फरार हो गया. ठोकर मारने की तेज आवाज सुनकर विधायक के आवास से उनके परिजन निकले तो देखा कि बीच सड़क एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है. सूचना देते ही पुलिस वैन पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर गयी जहां से उसे पटना रेफर कर दिया. घायल युवक मनेर के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के इस्लामगंज के संतोष कुमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel