संवाददाता, पटना मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के प्रथम त्रैमासिक (अप्रैल-जून) अवधि के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. अपर सचिव निशीथ वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गयी. प्रगति रिपोर्टों में राज्य में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मक परिणामों को रेखांकित किया गया है. बैठक में भाग लेने वाले विभागों में राजस्व एवं भूमि सुधार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, समाज कल्याण, नगर विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, श्रम संसाधन और ऊर्जा विभाग शामिल थे. सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुई प्रगति को प्रस्तुत करते हुए बताया कि योजनाओं का लाभ अब तेजी से आम जनता तक पहुंच रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है