पटना. राज्य सरकार ने तांती (ततवा) जाति को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है.यह याचिका समुदाय के सामाजिक और ऐतिहासिक अधिकारों को बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.पान (सवासी) जाति की उपाधि के रूप में पहचानी जाने वाली तांती (ततवा) जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग लंबे समय से चल आ रही है.जुलाई 2015 में राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प के तहत इस समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कर दिया था.डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच ने राज्य सरकार के इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है