खुसरूपुर . थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर को प्रखंड के हैवतपुर स्थित संजीत कुमार के घर पर अवैध रूप से हथियार होने की सूचना है. सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मंगलवार की रात करीब 11 बजे संजीत कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर से एक रायफल व 40 कारतूस मिला. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया की छापेमारी के दौरान घर की महिलाओं ने पुलिस को बताया था कि यह रायफल लाइसेंसी है. हालांकि पुलिस ने जब दस्तावेजों का सत्यापन किया तो पाया की रायफल संजीत के ससुर सम्मदपुर मझांली निवासी सुखनंदन प्रसाद के नाम पर पंजीकृत था. जिनकी मृत्यु वर्ष 2015 में हो गयी थी.
महिलाओं ने पुलिस को इसकी झूठी जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब है की इसके पूर्व भी 10 मई की रात भी हैवतपुर स्थित बुल्लू गोप के घर से पुलिस ने छापेमारी कर दो नली रायफल और 22 कारतूस जब्त किया था.झारखंड की लड़की बाढ़ के पासवान टोला से बरामद
बाढ़. अनुमंडल के पासवान टोला में झारखंड और बाढ़ थाने की पुलिस ने झारखंड की एक लड़की को बरामद किया है. वह झारखंड में गिरिडीह जिला के राजनबाद की रहने वाली है. लड़की का मोबाइल ट्रेस करने पर झारखंड पुलिस को बाढ़ का लोकेशन मिला था. वह कई दिनों से एक लड़के के साथ उसके घर रह रही थी. पड़ोसियों ने बताया कि लड़का मंगरू पासवान उससे शादी कर अपने घर पर रखे था. वहीं लड़की के परिजन का कहना है कि लड़की को अगवा कर उसे बहला फुसलाकर यहां लाया गया था. दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे. लड़की नाबालिग है. लड़की को बाढ़ थाने में रखा गया है. झारखंड पुलिस लड़के को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है